घर के बाहर खेल रहे 6 और 7 साल के दो बच्चे शनिवार शाम 4 बजे अचानक गायब हो गए। परिजन उन्हें तलाशते रहे। रात 11 बजे दोनों बच्चों के शव पड़ोस में झाड़ियों में खाली मकान के वाटर टैंक में मिले। परिजन इसे किडनैप के बाद हत्या बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजह सामने आएगी। मामला जैसलमेर शहर में बाड़मेर रोड पर बबर मगरा इलाके का है।
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया- बबर मगरा गांव में रहने वाले शौकत खान का 6 साल का बेटा आदिल और पीरबख्श का 7 साल का बेटा हसनेन शनिवार शाम 4 बजे घरों के बाहर साथ खेल रहे थे। शाम 7 बजे जब परिजन ने संभाला तो दोनों बच्चे कहीं नजर नहीं आए।
काफी देर तलाशने के बाद शाम 7 बजे परिजन ने पुलिस को सूचना दी। रात 8 बजे कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों को तलाश किया तो रात 11 बजे दोनों के शव पड़ोस में झाड़ियों में बने एक खाली मकान के पानी के टैंक में मिले। पुलिस ने शवों को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। परिजन की ओर से अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।