लुधियाना में शादी से पहले मांगी क्रेटा कार

लुधियाना में शादी वाले दिन ऐन मौके पर लड़के वालों ने बारात लाने से पहले क्रेटा कार और 25 लाख कैश की डिमांड रखी। डिमांड पूरी ना किए जाने पर लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे। लुधियाना के पैलेस में बुधवार को शादी थी और बाराती बारात का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं पहुंची। जिसके बाद लड़की वाले थाने पहुंचे और पुलिस शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं शादी ना होने पर लड़की जहां घर में बेसुध है, वहीं उसके माता-पिता का भी बुरा हाल है।

मोरिंडा से आनी थी बारात

थाना डिवीजन नंबर-8 में पुलिस को शिकायत देने पहुंचे लुधियाना निवासी गोपाल चंद ने बताया कि उसकी बेटी की शादी मोरिंडा के चितरेश से तय हुई थी। बुधवार को लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर बने कासा ला मैरिज पैलेस में शादी थी। जहां करीब पांच सौ बाराती पहले ही पहुंच गए, लेकिन देर शाम तक भी दूल्हा और उसके परिजनों के ना आने के कारण बाराती वापस लौट गए।

गोपाल चंद ने बताया कि परिवार में खुशियों का माहौल था। पैलेस में बाराती पहुंचना शुरू हो गए तो बिचौले द्वारा लड़के वालों ने उन्हें मैसेज भेजा कि पहले क्रेटा कार और 25 लाख रूपए कैश चाहिए तो ही बारात पहुचेंगी। उनके पास ना तो अब ऐन मौके कार थी ना ही कैश। डिमांड ठुकराने पर लड़के वालों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया। उन्होंने और उसके रिश्तेदारों ने लड़के वालों की काफी मिन्नतें की, लेकिन लड़के वालों ने नहीं सुनी और बारात नहीं पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *