पटियाला : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया इन दिनों नाभा जेल में बंद हैं। इसी बीच आज सुच्चा सिंह लंगाह और कई अन्य अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से मिलने जेल पहुंचे। इस दौरान जब पुलिस ने उन्हें मजीठिया से मिलने से रोका, तो अकाली नेताओं की जेल कर्मचारियों से तीखी बहस भी हुई।
दरअसल, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नियमों के मुताबिक, मजीठिया से केवल उनके परिवार के सदस्य या वकील ही मिल सकते हैं। इस पर अकाली नेताओं ने कहा कि वे भी एक परिवार की तरह हैं। सुच्चा सिंह लंगाह ने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के राज में भी ऐसा कभी नहीं हुआ था, अब देश आजाद है और लोगों की अपनी सरकार है। जब पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला दिया, तो लंगाह ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी, तो इन नियमों में बदलाव किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नियमों के अनुसार मजीठिया के परिवार के सदस्यों और वकीलों को उनसे मिलने से नहीं रोका जा रहा है, लेकिन किसी अन्य को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा सकती।