अमृतसर–पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर आम आदमी पार्टी (आप) के वालंटियरों को मार्केट कमेटियों का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने कल देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की। सीएम ने उम्मीद जताई कि सभी अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ पालन करेंगे।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के योगदान को सम्मान देने और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में और अधिक वालंटियरों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी, साथ ही सरकार में भी पद दिए जाएंगे।