एक तरफ आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं बना रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत पार्टी के विधायकों द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। इसी तरह फिरोजपुर से विधायक रजनीश दहिया फिरोजपुर की उप-तहसील तलवंडी भाई पहुंचे, जहां उन्होंने गांव सुलहानी में लोगों की समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही विधायक ने लोगों की संभावित समस्याओं का भी तुरंत समाधान भी किया।
इस अवसर पर विधायक रजनीश दहिया सहित फिरोजपुर के एसडीएम डा. चारुमिता शेखर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक दहिया ने कहा कि सुल्हणी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सुल्हणी गांव के साथ लगते गांव नारायणगढ़ भंगाली, माछीवाड़ा, वाड़ा जवाहर सिंह वाला और झांझियां के लोगों की समस्याएं सुनी गई हैं। 40 से 45 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कुछ का तुरंत ही निस्तारण कर दिया गया तथा अन्य के लिए अधिकारियों को निर्देशित दिए गए है, जिनका शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस तरह से आम लोगों तक पहुंच की जा रही है और लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।