अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस में बुधवार को एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा। उसकी हालत बिगड़ने के कारण उसकी सांसें थम गई थीं। केवल गर्दन और हाथ की नब्ज काम कर रही थी। तभी ट्रेन में मौजूद एक महिला यात्री डॉक्टर ने बिना किसी देरी के तुरंत मरीज को सीपीआर देना शुरू कर दिया।
35 सेकंड तक सीपीआर देने के बाद मरीज के हाथ-पैर हिलने लगे। 12 सेकंड और सीपीआर दिया गया जिसके बाद मरीज उठकर बैठ गया। कुछ दूरी पर रेवाड़ी स्टेशन पर मरीज को बिना किसी देरी के एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अब उसकी हालत कुछ बेहतर है।