बीजेपी की केंद्र सरकार लगातार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर पाकिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगा रही है। इस बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान खान की पार्टी के नेता चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव पर टिप्पणी की है। हालांकि, इससे पहले फवाद हुसैन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर चर्चा का विषय बने थे। लेकिन अब इस पाकिस्तानी नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पक्ष में टिप्पणी की है। फवाद हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल की एक तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों की हार हो।
फवाद की इस टिप्पणी के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी पलटवार किया है। केजरीवाल ने तीखा जवाब देते हुए लिखा कि चौधरी साहब, मैं और मेरे देश की जनता हमारे देश के मुद्दों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके (फवाद हुसैन) ट्वीट की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान में इस वक्त हालात बेहद खराब हैं। पहले अपना देश का संभाले। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश भारत में होने वाले चुनाव हमारे देश का आंतरिक मामला है। भारत आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।