Thursday, August 14, 2025
Thursday, August 14, 2025

तीसरी बार फिर मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री, पटियाला का सुनहरी भविष्य बनाने में समाना की होगी अहम भूमिकाः परनीत कौर

Date:

पटियाला 24 मई -समाना के लोग पटियाला के सुनहरी भविष्य को बनाने के लिए 1 जून को लोकसभा चुनाव वाले दिन अहम भूमिका निभाएँगे। ये भरोसा खुद समाना के लोगों ने शुक्रवार को उस समय भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर को दिया जब वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने समाना की तहसील रोड पर पहुंची थी। पटियाला की फतेह रैली को सफल बनाने के लिए समाना सहित पूरे पटियाला वासियों का धन्यवाद करते हुए परनीत कौर ने कहा कि उन्हें पता है कि समाना वासियों के साथ उनके पुराने संबंध हैं और समाना ने हमेशा उनके सम्मान को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि ये चुनाव देश, राज्य और पटियाला का भविष्य तय करेगे। परनीत कौर ने कहा कि यदि हम अपने बच्चों का भविष्य सुनहरी बनाना चाहते हैं तो जरूरी है कि हम सभी अपना वोट इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कमल को दें। उन्होंने कहा कि वोट की ताकत और केंद्र की मदद से समाना को रेलवे मार्ग से जोड़ने की मांग को तभी पूरा किया जा सकेगा। इसके बाद समाना में कारोबार बड़ेगा और रोजगार के नए रास्ते खुल सकेंगे।

 

  समाना वासियों से बातचीत दौरान परनीत कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजाब के 2 लाख लोगों को 27 करोड़ रुपये की लागत से नए घर बनाकर दिए जा चुके हैं। जो लोग पटियाला वासियों के साथ कोई वायदा करते हैं, उनसे सभी लोग ये सवाल अवश्य करें कि वे पहले केंद्र में अपनी सत्ता हासिल करें और इसके बाद लोगों के बीच आकर उनके साथ कोई वायदा करें। प्रधानमंत्री उज्वल्ला योजना से 13 लाख से अधिक गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अधीन 5 लाख युवाओँ को ट्रेनिंग, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तहत 1.41 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच लाख से अधिक शौचाल्यों का निर्माण, स्मार्ट सिटी मिशन तहत अमृतसर, जालंधऱ, लुधियाना को हजारों करोड़ के फंड मुहैया करवाने की गारंटी प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने पूरा की है। परनीत कौर ने कहा कि 13 हजार 390 गांवों के विकास के लिए 8 हजार 390 करोड़ रुपये खर्च करने वाले नरिंदर मोदी पटियाला की फतेह रैली पर बेशक चुनाव आचार संहिता के कारण किसी प्रकार के विकास पैकेज का एलान नहीं कर पाए, लेकिन वह लोगों को इस बात का भरोसा देकर गए हैं कि लोकसभा चुनाव पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनाव का आधार बनेंगे। जैसे ही पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी, उसके बाद ही पंजाब को उसका सालों पुराना खोया रूतबा वापिस लौटाया जा सकेगा।

  समाना की जनसभा में कुछ लोगों ने जब परनीत कौर से किसानों को लेकर सवाल किया तो परनीत कौन ने बताया कि मोदी सरकार बीते दस सालों में एमएसपी को 1.5 से 2.5 गुणा बढ़ा चुकी है, खेती बजट में पांच गुणा इजाफा किया, 2014 से केंद्र सरकार ने गेहूं और धान की पूरी फसल की खरीद समय पर करवाई, 2 करोड़ 47 लाख 728 किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता जांच के लिए जारी किए और मोदी सरकार ने बीते पांच सालों में 30 हजार रुपये पंजाब के हरेक किसान के खाते में ट्रांसफर किए।

  परनीत कौर ने कहा कि अपने विज्ञापनों के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोलकर लोगों को उच्च सेहत सुविधाएं देने वालों को शायद ये पता ही नहीं है कि उच्च सेहत सुविधाएं मोहल्ला क्लीनिक में नहीं, बल्कि 150 करोड़ रुपये की लागत वाले मल्टीस्पेशेलेटी सरकारी राजिंदरा अस्पताल में मिल सकती थी। चूंकि उच्च स्तरीय सेहत सुविधा के ले 150 करोड़ रुपये का हेल्थ पैकेज वह खुद केंद्र से लाई थी, इसी कारण से मौजूदा सरकार इस अस्पताल को उच्च स्तरीय डाक्टर मुहैया करवाने में असफल रही है। आज पटियाला में सभी सेहत सुविधा होने के बावजूद लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अन्य राज्यों की ओर जाना पड़ रहा है।

  भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर की जनसभाओं में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा पटियाला ग्रामिण अध्यक्ष हरमेश गोयल, गुरपाल सिंह संधू, अमरिंदर सिंह ढोठ, सुरिंदर सिंह खोड़की, भाजपा युवा मोर्चा से परिक्षत पाठक, संजीव शर्मा शैंकी सहित बड़ी संख्या में इलाका वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

न्यूजीलैंड के आईलैंड में 4.9 तीव्रता का भूकंप

  International : न्यूजीलैंड के निचले उत्तरी द्वीप में बुधवार...

बिहार के भागलपुर में 100 घर गंगा में डूबे:; 5 राज्यों में फ्लैश फ्लड का खतरा

  नई दिल्ली---उत्तर प्रदेश-बिहार में जमकर बारिश हो रही है।...

Punjab में बाढ़ का खतरा बढ़ा! छोड़ा गया हजारों क्यूसिक पानी

  फिरोजपुर: हिमाचल प्रदेश और आसपास के पहाड़ी राज्यों में...

पंजाब में CM भगवंत मान ने नशों के खिलाफ छेड़ा महायुद्ध, किया यह बड़ा दावा

    जालंधर/पटियाला/चंडीगढ़  : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा...