फगवाड़ा : फगवाड़ा की मशहूर शुगर मिल और इससे जुड़े दफ्तरों, एक जिम और अन्य स्थानों पर ईडी की बड़ी टीम द्वारा छापेमारी किए जाने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम आज सुबह अचानक फगवाड़ा पहुंची और शुगर मिल से संबंधित अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी।
जारी घटनाक्रम के बाद शुगर मिल से जुड़े लोगों में भारी दहशत का माहौल बन गया है। ईडी की टीम द्वारा यह छापेमारी क्यों की गई और इसके पीछे क्या कारण हैं, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसका मुख्य कारण बीते समय में गैर-वाजिब तरीके से पैसों के बड़े लेन-देन को बताया जा रहा है।
सूत्रों का दावा है कि ईडी की टीम आने वाले दिनों में भी फगवाड़ा में इसी तरह की कार्रवाई जारी रख सकती है। हालांकि इस पूरे मामले में ईडी अधिकारियों की ओर से फिलहाल मीडिया को कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।