हरियाणा के हिसार से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत के रॉ एजेंट्स का पता लगाना चाहती थी। इसका खुलासा ज्योति मल्होत्रा और PAK खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के बीच हुई चैटिंग से हुआ है।
इस चैटिंग के मुताबिक, अली हसन ने ज्योति से कोड वर्ड के जरिए पूछा था कि जब वो अटारी बॉर्डर गई थी, तो वहां उसे कोई अंडर कवर पर्सन मिला था क्या, जिसे प्रोटोकॉल मिला हो कि ज्योति को कैसे कहीं भी एंट्री दिलानी है।
दैनिक भास्कर के हाथ ज्योति और अली हसन के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के कुछ हिस्से लगे हैं, जिसमें साफ है कि ज्योति ने लगातार इस टॉपिक पर ISI अधिकारी अली हसन से बातचीत की थी। सेना के रिटायर्ड अधिकारियों का भी यही कहना है कि चैट से साफ है कि PAK अधिकारी भारत की जानकारियां निकलवाने चाहते थे।
पुलिस सोर्सेज के मुताबिक इसी वजह से ज्योति के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एंट्री हुई है। सोमवार को NIA ज्योति को अपने साथ चंडीगढ़ ले गई, यहां 7 घंटे तक उससे पूछताछ हुई। NIA को शक है कि ज्योति ने ISI के साथ सीक्रेट इन्फॉर्मेशन शेयर की है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी भी उससे पूछताछ में जुटे हैं। ज्योति हर बात का यही जवाब दे रही है कि उसका ISI से कोई संबंध नहीं है।