उत्तर प्रदेश–यूपी में गुरुवार सुबह मौसम अचानक बदल गया। लखनऊ-कानपुर समेत 19 शहरों में तेज बारिश हो रही है। बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में ओले भी गिरे। हजारों बीघा फसल खराब हो गई है। बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई।
लखनऊ में सुबह 8 बजे अंधेरा छा गया। 50 से 60 किमी की स्पीड से तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। इतनी बारिश हुई कि सड़कें तालाब बन गईं। आसमान में लगातार बिजली चमक रही है। हवा इतनी तेज चल रही कि कई कॉलोनियों की बिजली गुल हो गई है। छतों पर रखे गमले नीचे गिर गए। बिजली के पोल और पेड़ उखड़े गए।
कानपुर में भी ऐसा ही हाल है। यहां भी अचानक अंधेरा छाया, फिर जोरदार बारिश हुई। अंधेरे के चलते गाड़ियों को हेडलाइन ऑन करना पड़ा। बारिश के चलते कई कालोनियों में पानी भर गया।
बिजली गिरने से फतेहपुर में 2 बच्चों, फिरोजाबाद में एक महिला और सीतापुर में किसान की मौत हो गई। बहराइच में इतने ओले गिरे कि सड़कों पर चादर सी बिछ गई। लखीमपुर में आंधी के कारण 300 गांवों की बिजली गुल हो गई।
सीएम योगी ने आंधी-बारिश को देखते हुए अफसरों को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें और राहत कार्यों पर नजर रखें। जलजमाव होने पर जल निकासी की व्यवस्था कराएं।