पंजाब बोर्ड का 8वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित

 

चंडीगढ़–पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आठवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में 10 हजार 471 विद्यालयों से कुल 2 लाख 90 हजार 471 परीक्षार्थी अपीयर हुए थे, इनमें से 2 लाख 82 हजार 627 ने परीक्षा पास की है।परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा है। होशियारपुर के पुनीत ने सौ फीसदी अंक लेकर टॉपर बने, जबकि दो अन्य स्थानों पर बेटियां रही है।

रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in और www.indiaresults.com पर अपलोड कर दिया गया है। वहीं, जो स्टूडेंट्स प्रमोट नहीं हो पाए है। उनके लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए संबंधित विद्यार्थी अलग से आवेदन पत्र भरेंगे।

इस दौरान पुनीत वर्मा श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, चीफ खालसा दीवान, मॉडल टाउन, होशियारपुर ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है, जबकि नवजोत कौर संत मोहन दास मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया, फरीदकोट ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और नवजोत कौर गुरु नानक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल,

चन्नन के (अड्डा नाथ दी खुई), अमृतसर ने 99.83 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार कम उम्र के परीक्षार्थी को समान अंक प्राप्त करने पर मेरिट में उच्च स्थान दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *