चंडीगढ़–पंजाब के प्राइवेट स्कूलों द्वारा किताबों और यूनिफॉर्म को लेकर की जा रही मनमर्जी पर तुरंत एक्शन होगा। इसके लिए सरकार ने अब सभी जिलों के डीसी को इस बारे में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। यह जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है।
उन्होंने कहा कि कई जिलों में किताबों और वर्दियों संबंधी शिकायतें लगातार आ रही हैं। वहीं, इस समय पटियाला के स्कूलों का ऑडिट चल रहा है। उनका कहना है कि डीसी को पावर इसलिए दी गई ताकि लोगों की शिकायतों का पहले के आधार पर निपटारा हो।
शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि उन्हें पता चला है कि कुछ स्कूलों ने पिछले साल की किताबें इस साल फिर से बदल दीं। जबकि हमने 2023 में तय किया था कि केवल एनसीईआरटी की किताबें ही विद्यार्थियों को पढ़ाई जाएगी। कई इलाकों में यूनिफॉर्म को लेकर भी शिकायतें आ रही हैं। जिस पर एक्शन किया जाएगा। बच्चों व उनके परिजनों से किसी भी तरह की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।