चंडीगढ़-पंजाब के तीन बड़े शहरों अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में अब न्यूजीलैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर विश्व स्तरीय सड़क ढांचा विकसित किया जाएगा। इन शहरों की अंदरूनी सड़कों को नया स्वरूप दिया जाएगा। सड़क किनारे बैठने के लिए बेंच, स्ट्रीट लाइट, बस स्टॉप, सेंटर, चार्जिंग सिस्टम और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
इसके अलावा हर श्रेणी के वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए अलग-अलग लेन निर्धारित की जाएंगी। हर गली में साइन बोर्ड और दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। इस पूरे ढांचे को गूगल मैप पर अपडेट किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट को सड़क ढांचे से जुड़ी बड़ी कंपनियों को सौंपा जाएगा। सड़कों का निर्माण करने वाली कंपनियां अगले दस साल तक इनकी देखभाल करेंगी। प्रोजेक्ट को लेकर जनता से फीडबैक लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर इसमें सुधार भी किया जाएगा।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इससे सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी, लोगों का जीवन आसान होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। उन्होंने कहा कि जो रोड लाइनिंग सिस्टम अपनाया जाएगा, उसमें हर तीन महीने में री-लाइनिंग होगी। इसके तहत बनने वाली सड़कों की लाइफ दस साल होगी।