हिसार-हरियाणा के हिसार में बुधवार रात सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। ये चारों एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी कार बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई।
चारों मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। दो अपने परिवार में इकलौते थे और एक युवक को तो आज (6 मार्च) ही पढ़ाई के लिए विदेश निकलना था।
हादसा हिसार-मंगाली रोड पर हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी पूरी पिचक गई। मृतकों की पहचान अंकुश (19), निखिल (17), हितेश (20) और साहिल (19) के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने कार से चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हादसे की वजह की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है हादसे के समय गाड़ी की स्पीड़ अधिक थी, जिससे ये बेकाबू हो गई। कार पेड़ के साथ इतनी जोर से टकराई कि हितेश गाड़ी से बाहर दूर गिरा। जो लोग अंदर ही फंसे रहे वो एयरबैग खुलने के बाद भी नहीं बच पाए।