लखनऊ में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को कार ने कुचला, दो की दर्दनाक मौत

 

नेशनल — उत्तर प्रदेश से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने डिवाइडर पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया। इसके बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और दो की हालत भी अभी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की तलाश कर रही है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के हसनगंज में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां एक टाटा सूमो ने डिवाइडर पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है।

घटना के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अस्पताल में दो गंभीर रूप से घायल मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा दो और मजदूरों की भी हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। ये घटना नदवा कॉलेज रोड के पास रात 12:30 बजे हुआ, वहां डिवाइडर पर मजदूर सो रहे थे. तभी सूमो अनियंत्रित होकर उन मजदूरों पर चढ़ गई और उन्हें रौंदते हुए एक पेड़ से टकरा कर रुक गई। हादसे के बाद सूमो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

इसके बाद डिवाइडर पर सो रहे लोगों को तड़पता देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो मजदूर अभी भी गंभीर है। जिनका इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *