चंडीगढ़–पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में तहसीलदार सामूहिक छुट्टी पर चले गए थे। उन्होंने शुक्रवार तक काम न करने का फैसला लिया है। वहीं, इस मामले में अब सीएम भगवंत मान सुबह से ही एक्शन मोड में हैं। सीएम भगवंत मान ने तहसीलदारों को चेतावनी दी है कि 5 बजे तक वापस लौटे, अन्यथा निलंबित कर दिया जाएगा।
सीएम ने अपने आदेश में कहा- कि यदि कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटता है और दस्तावेजों के पंजीकरण की जिम्मेदारी नहीं निभाता है, तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा। सरकार ने कहा कि हड़ताल और सामूहिक अवकाश का निर्णय जबरदस्ती और ब्लैकमेलिंग के समान है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि समय अवधि पूरी होने से पहले ही कई जिलों में अधिकारी लौटना शुरू हो गए हैं। इन जिलों में मोहाली, संगरूर और मोगा आदि में अधिकारी आए है।
सीएम ने कहा था कि लोग तय करेंगे कि छुट्टी के बाद वह कहां जॉइन करेंगे। इससे पहले सीएम भगवंत मान, खरड़, बनूड़ और जीरकपुर समेत कुछ अन्य तहसीलों का दौरा किया था।
साथ ही कहा कि सामूहिक छुट्टी पर गए कर्मचारी समझ ले कि इस तरीके से वह ब्लैकमेल नहीं कर पाएंगे। वहीं, सरकार ने हड़ताल पर चल रहे मुलाजिमों को पांच बजे तक ड्यूटी जॉइन करने करने के आदेश दिए है, वरना उन्हें निलंबित समझा जाएगा।