चंडीगढ़–पंजाब सरकार ने राज्य में चलने वाले सभी शिक्षा बोर्डों और स्कूलों को हिदायत दी है कि उन्हें पंजाबी विषय स्टूडेंट्स को जरूरी विषय के रूप में पढ़ाना होगा। सरकार ने इस संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस भी की है।
इस संबंधी राज्य के एक्ट में प्रावधान किया गया है। इसके मुताबिक, किसी भी 10वीं कक्षा के विद्यार्थी को बिना पंजाबी से पास घोषित नहीं किया जाएगा। जो स्कूल इन नियमों का पालन नहीं करेंगे। उनके खिलाफ पंजाब भाषा एक्ट 2008 की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सरकार नई एजुकेशन पॉलिसी लेकर बनाने जा रही है। वहीं, सरकार ने 12वीं पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से फीडबैक लिया है। इसमें पता चला है 20 फीसदी बच्चे सेना और पुलिस जॉइन करना चाहते हैं। इसके लिए अब उन्हें सेना व पुलिस में जाने की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।