अमृतसर–पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज की शुरुआत सवाल-जवाब के दौर से हुई। जिसमें पूछे गए सवाल पर मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि शगुन स्कीम को पंजाब सुविधा केंद्रों से जोड़ने की तैयारी की जा रही है, इससे लोगों की परेशानी कम होगी।
सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा विधानसभा पहुंचे और सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान बाजवा ने कहा कि कांग्रेस अब राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के खिलाफ पारित किए गए वोट पर विचार करेगी। बाजवा ने यह भी कहा कि केंद्र कृषि विपणन नीति में तीनों काले कानूनों को दूसरे तरीके से पारित करने की कोशिश कर रहा है।
लेकिन आप सरकार को वोट लाने से पहले सभी हितधारकों से बात करनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने पुलिस थानों पर हमले और रात में सभी थानों के दरवाजे बंद किए जाने को लेकर सरकार को कोसा है। उनका कहना है कि जहां पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, वहां लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। आज के सत्र में सरकार कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकती है।