हिमाचल में न्यू ईयर मनाने वाले पियक्कड़ों को पुलिस तंग नहीं करेगी। CM सुखविंदर सुक्खू ने इसके लिए हिमाचल पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। CM ने कहा कि अगर कोई ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद नहीं करना, बल्कि होटल छोड़कर आना है।
मंगलवार को शिमला में विंटर कार्निवल में पहुंचे CM ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। CM ने इसके लिए अतिथि देवो भव: की संस्कृति का हवाला दिया। CM ने यह भी कहा कि 5 जनवरी तक होटल–ढाबे चौबीसों घंटे खुले रहेंगे।