अबोहर–पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को तंग परेशान करने व उनसे जबरन वसूली करने पर रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने आज दो किन्नरों को काबू कर उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर अंबाला से श्रीगंगानगर जाने वाली गाडी जब अबोहर स्टेशन पर पहुंची, तो इसी दौरान दो किन्नर गाडी में पहुंच गए और यात्रियों को तंग परेशान करने लगे। इसी दौरान रेलवे पुलिस की प्रभारी परमजीत कौर व एसआई रोहित कुमार गाडी में जांच पड़ताल कर रहे थे। उन्होंने किन्नरों को परेशान करते देख काबू कर लिया और उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145, 147 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए किन्नरों की पहचान मलोट निवासी शिवम उर्फ शिवानी तथा विक्रम उर्फ खुशी के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी परमजीत कौर ने कहा कि लोगों से जबरन वसूली करने वाले किन्नर एंव अन्य लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, कयोंकि ऐसा करना रेलवे नियमों के खिलाफ है और रेलवे नियमों की अवहेलना किसी को नहीं करने दी जाएगी।