फाजिल्का—जलालाबाद में आज एक्साइज विभाग और ठेकेदारों ने रेड कर धान के खेत में मिट्टी के नीचे दबाई गई अवैध शराब जब्त की l इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा दही के डिब्बे में भरकर लाहन देसी शराब बरामद हुई है l जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया l जिसका वीडियो भी सामने आई है l
आज टीम ने जलालाबाद हल्के के गांव दुल्ले वाला में रेड की गई l इस दौरान धान के खेत में जमीन में दबाई गई अवैध शराब यानी लाहन बरामद मिली l जिसे बरामद किया गया l ये करीब 100 लीटर के आस-पास थी, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया lएक्साइज विभाग ने कहा कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी l