हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिए हुए चार दिन हो चुके हैं। दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। डल्लेवाल जहां लुधियाना डीएमसी में चार दिन से भूख हड़ताल पर हैं, वहीं पूर्व सैनिक सुखजीत सिंह हरदो झंडे ने भी खनौरी बॉर्डर पर कुछ नहीं खाया है।
जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, केंद्र के खिलाफ किसानों की लामबंदी तेज होती जा रही है। केंद्र के साथ-साथ किसान अब राज्य सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल रहे हैं। एक दिसंबर को किसानों ने संगरूर में सीएम भगवंत मान के घर को घेरने की तैयारी कर ली है। किसानों का कहना है कि राज्य सरकार की पुलिस ने डल्लेवाल को हिरासत में लिया है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों के खिलाफ लगी हुई है।
वहीं, डल्लेवाल से मिलने के लिए किसान नेता बड़ी गिनती में लुधियाना डीएमसी पहुंच रहे हैं। जहां बीते दिन गुरुवार जमकर विवाद भी हुआ। इसी दौरान डल्लेवाल की तस्वीर भी सामने आई है।