फसलों की एमएसपी समेत 13 मुद्दों को लेकर फरवरी महीने से किसानों का पंजाब-हरियाणा के बार्डर पर संघर्ष पर चल रहे हैं। जबकि आज (28 नवंबर) को 70 वर्षीय बुजुर्ग और कैंसर से पीड़ित किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल का DMC लुधियाना और सुखजीत सिंह हरदो झंडे का खनौरी बार्डर पर मरणव्रत तीसरे दिन में दाखिल हो गया है।
दूसरी तरफ पंजाब सरकार किसानों को शांत करने में जुटी है। भले ही बुधवार को हुई मीटिंग में कोई नतीजा नहीं निकला है। लेकिन माना जा रहा है कि सरकार आज मीटिंग कर किसानों को शांत करेगी। जबकि किसानों ने साफ किया है कि जब तक सरकार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मोर्चे में लेकर नहीं आती है। तब तक वह किसी मुद्दे पर बात नहीं करेंगे।
पहले डल्लेवाल को मोर्चे पर लाएं, फिर बात करेंगे
इससे पहले 27 नवंबर खन्नौरी बॉर्डर संयुक्त किसान मोर्चे गैर राजनीतिक बैनर तले किसानों की आपात मीटिंग हुई। मीटिंग में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल को पुलिस हिरासत से छुड़वाने ओर संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए स्ट्रेटजी बनाई गई।
इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के किसान नेता शामिल थे। दूसरी तरफ किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने वीडियो जारी कर कहा कि वह केंद्र सरकार ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। लेकिन राज्य सरकार सीएम अपनी स्थिति साफ करे। हमें नजर आ रहा है कि दाल में कुछ काला है। किसान नेता सुखजीत सिंह हरदो झंडे ने मरणव्रत शुरू किया है।