पंजाब उपचुनाव में जीत पर AAP की शुक्राना यात्रा:मंडी गोबिंदगढ़ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा

 

चंडीगढ़–पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उपचुनाव में तीन विधानसभा हलकों में मिली जीत की खुशी में आज (26 नवंबर) को शुक्राना यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा की देखरेख में पटियाला स्थित काली माता मंदिर से शुरू हुई, जो अभी मंडी गोबिंदगढ़ पहुंची है। ये यात्रा अमृतसर में पहुंच कर समाप्त होगी। स्पष्ट है कि सीएम भगवंत मान के बाद अब पार्टी सेकेंड लाइन तैयार कर रही है।

शुक्राना यात्रा का राज्य में कई विधानसभा क्षेत्रों में स्वागत हो रहा है। उप-चुनाव को जीतकर पार्टी ने इतिहास रच दिया है, पार्टी के अब कुल 95 विधायक हो गए हैं। निकाय चुनाव से पहले AAP द्वारा इस बहाने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की जाएगी। ये यात्रा विरोधियों को भी जवाब है, जो हमेशा पंजाब AAP पर वन मैन शो का आरोप लगाते रहे हैं।

हिंदू चेहरे अमन अरोड़ा को प्रधान बनाकर पार्टी जहां दिल्ली में होने वाले चुनावों और अगले साल पंजाब में होने वाले निकाय चुनावों से पहले हिंदू वोटरों अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है। वहीं राज्य में सेकेंड लाइन भी तैयार कर रही है। ताकि संदेश जाए कि आम आदमी पार्टी एक संगठन की तरह काम कर रही है। पार्टी की पौने तीन साल में इस तरह की पहली यात्रा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *