गिद्दड़बाहा : पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में सबसे पहले बैलेट पेपरों की गिनती की गई। गिनती में ‘आप’ के डिंपी ढिल्लों 9604 वोटों से आगे हैं। यहां कुल 13 राउंड में गिनती पूरी होगी। वोटों की गिनती में कोई बाधा न आए इसलिए पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। आपको बता दें कि डिंपी ढिल्लों शुरुआत से लगातार आगे चल रहे हैं।
आपको बता दें कि ‘आप’ के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 33642, कांग्रेस की अमृता वड़िंग को 24038, भाजपा के मनप्रीत सिंह बादल को 6936 वोट पड़े हैं। 20 नवंबर को चार सीटों पर कुल 63.91 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 फीसदी हुआ, जबकि सबसे कम मतदान चाबेवाल में 53.43 फीसदी हुआ था। यहां पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट किया। वहीं डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला में 56.34 फीसदी वोटिंग हुई।