गोवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व राज्य यूनिट प्रमुख सुभाष वेलिंगकर के एक बयान के बाद विवाद बढ़ गया है। रविवार को क्रिश्चियन कम्युनिटी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
वेलिंगकर ने तीन दिन पहले कहा था- कैथोलिक मिशनरी संत फ्रांसिस जेवियर के अवशेषों का DNA टेस्ट कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संत को “गोयंचो सायब” (गोवा का संरक्षक) नहीं कहा जा सकता।
इस मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा गोवा में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है। एक पूर्व RSS नेता ने ईसाइयों को उकसाने वाला बयान दिया है और संघ संगठनों ने मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया है।
राहुल ने कहा कि पूरे देश में संघ परिवार की ऐसी कई कार्रवाई बिना किसी रोक-टोक के जारी हैं, जिन्हें ऊपर से समर्थन मिल रहा है। यहां भाजपा लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है।