Friday, August 15, 2025
Friday, August 15, 2025

सुधरेंगी हरियाणा की खस्ताहाल सड़कें, सरकार ने 2750 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

Date:

 

हरियाणा सरकार ने राज्य में सड़कों की हालत सुधारने के लिए 2750 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है। दरअसल, हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) विभाग के मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज पंचकुला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में 51 राजमार्गों की लंबाई 680 किलोमीटर है, जिसके सुधार पर करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी प्रकार, 600 करोड़ रुपये की लागत से 725 किलोमीटर लंबाई की 43 प्रमुख जिला सड़कों का सुधार किया जाएगा, 500 करोड़ रुपये की लागत से 725 किलोमीटर लंबाई की 43 प्रमुख जिला सड़कों का सुधार किया जाएगा और 3,250 किलोमीटर लंबाई की 1,331 अन्य जिला सड़कों का सुधार किया जाएगा। जिसकी कुल लागत 1,650 करोड़ रुपये है। इस साथ ही उन्होंने कहा कि इन सड़कों का सुधारीकरण सितंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 1 मार्च 2024 से 30 जून 2024 तक प्रदेश में लगभग 3400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत पैच वर्क के माध्यम से की गई है।

इसके सिवा बनवारी लाल ने कहा कि आज की बैठक में सड़कों से संबंधित विभिन्न कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों को इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। गुणवत्ता बरकरार रखी जाए और यह स्पष्ट कर दिया गया है कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related