लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता विपक्षी पार्टी बीजेपी पर देश के संविधान को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी और एससी, एसटी, दलितों और पिछड़ों से आरक्षण का अधिकार छीन लेगी। वहीं, बुधवार को ओडिशा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को दोहराया। बलांगीर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि अगर वे लोकसभा चुनाव जीतेंगे तो इस किताब (संविधान) को फाड़ देंगे। मैं भाजपा नेताओं से कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत संविधान को छू नहीं सकती, भाजपा या नरेंद्र मोदी तो दूर की बात है।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि अगर वह (बीजेपी) संविधान तोड़ने की कोशिश करेगी तो देखते हैं यह देश और कांग्रेस पार्टी उनका क्या हाल करती है। भारत के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को जो भी अधिकार मिले हैं, वे संविधान से मिले हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री इन अधिकारों को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव की लड़ाई दो पार्टियों या लोगों के बीच नहीं बल्कि विचारधाराओं की लड़ाई है।