पंजाब के लुधियाना में डाइंग इंडस्ट्री के खिलाफ काला पानी मोर्चा के सदस्यों ने बीते दिन जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बुड्ढे नाले को बंद करने के लिए ये नेता बांध बनाने आ रहे थे ताकि कैमिकल युक्त पानी सतलुज दरिया में न गिरे। काला पानी मोर्चा के नेता लक्खा सिधाना, सोनिया मान सहित अन्य 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। कल फिरोजपुर रोड पूरा दिन जाम रहा।
डाइंग एसोसिएशन के डायरेक्टर चौहान बोले-
इस बीच यह बात सामने आई कि एसटीपी प्लांट बंद होंगे जिसके बाद मोर्चा हटाया गया। लेकिन देर रात पंजाब डाइंग एसोसिएशन के डायरेक्टर कमल चौहान ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि एसटीपी प्लांट बंद होने की झूठी खबरें फैलाई जा रही है। कोई भी एसटीपी प्लांट बंद नहीं होगा। उनके पास NGT के स्टे ऑर्डर है।
कमल चौहान ने कहा कि बीते दिन 2 दिसंबर 2024 को इस मामले में तारिख थी। चौहान मुताबिक इस आनलाइन तारिख में काला पानी मोर्चा के सदस्य कपिल अरोड़ा और जसकीरत सिंह भी मौजूद थे। डाइंग इंडस्ट्री का स्टे 20 मार्च 2025 तक बढ़ गया है। इस कारण अभी कोई एसटीपी प्लांट बंद नहीं होगा। चौहान ने कहा कि व कानूनी तौर पर इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहे है।