North West Inter University Cricket Champion: आठ दिन से चल रही नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर को 7 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टूर्नामेंट में शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर ने दूसरा और एमडीयू रोहतक ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला व प्रेजीडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं बनी नार्थ वेस्ट इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियन
