पंजाब पुलिस-आतंकी के गुर्गों में मुठभेड़:50 राउंड से ज्यादा फायरिंग

 

जालंधर-पंजाब के जालंधर में शुक्रवार सुबह पुलिस और आतंकी गैंगस्टर लखबीर लांडा उर्फ लांडा हरिके के गुर्गों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई।

क्रॉस फायरिंग में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच के 2 कॉन्स्टेबल घायल हो गए। वहीं लांडा के दोनों साथियों को भी गोलियां लगी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें भीखा नंगल गांव का जसकरण सिंह उर्फ करण और फगवाड़ा के मेहली गेट, मोहल्ला थानेदारा का रहने वाला फतेहदीप सिंह उर्फ प्रदीप सैनी शामिल है।

पुलिस को उनसे कुल 7 पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। हथियार एक थैले में भरकर रखे हुए थे। इस एनकाउंटर से जुड़े 2 वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस वाले फसल-पेड़ों की आड़ में गैंगस्टरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।  घायल हुए पुलिस कॉन्स्टेबल और दोनों गैंगस्टरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि ये दोनों गैंगस्टर जेल से जमानत पर छूटे थे। उसके बाद से विदेश में बैठे लखबीर लांडा के संपर्क में थे। उनके ठीक होने पर इसके बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *