मेवात, हरियाणा, इनेलो की सरकार बनने पर मेवात का विकास गुडग़ांव से भी ज्यादा करेंगे: अभय सिंह चौटालाकहा- इनेलो को कमजोर करने के लिए अनेक बार लोगों ने षडय़ंत्र रचे, लेकिन जब जब भी किसी ने इनेलो पार्टी को कमजोर करने की कौशिश की तो इनेलो पार्टी और ज्यादा ताकत के साथ उभर कर आई है18 फरवरी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सम्मेलन नूंह की अनाज मंडी में रखा है उस समय कैसे मेवात का विकास करेंगे उसके बारे में विस्तार से बताएंगेअभय सिंह चौटाला के मुख्यमंत्री बनने पर वक्त को भी नाज होगा कि ऐसे सच्चे और वचन के पक्के व्यक्ति के हाथों में हरियाणा प्रदेश की बागडोर है: तैयब हुसैन घासेडिय़ा गुरूग्राम इनेलो पार्टी को सोमवार को उस समय बड़ी मजबूती मिली जब जेजेपी के मेवात के पूर्व जिलाध्यक्ष तैयब हुसैन घासेडिय़ा ने जेजेपी और प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट फखरूदीन अली ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह अपने हजारों समर्थकों के साथ इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो की सदस्यता ग्रहण की। पिछले कुछ समय में तैयब हुसैन घासेडिय़ा समेत मुस्लिम समुदाय के बड़े चेहरों के इनेलो पार्टी में शामिल होने से मेवात जिला का पूरा मस्लिम समुदाय एक तरफा इनेलो के साथ खड़ा हो गया है।अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज इनेलो और चौ. देवीलाल की नीतियों मे भरोसा कर पार्टी में शामिल होने पर तैयब हुसैन घासेडिय़ा और एडवोकेट फखरूदीन अली समेत शामिल हाने वाले सभी लोगों को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टियों में उतार चढ़ाव आते रहते हैं।
Related Posts
मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर दिनदहाड़े हथौड़े से हमला, भारत समर्थक सोलिह ने किया था नियुक्त
राजनीतिक संकट के बीच मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर दिनदहाड़े बेरहमी से हमला किया गया है। ऑनलाइन समाचार…
मुख्यमंत्रियों द्वारा पंजाब भर के डिप्टी कमिश्नरों के साथ मीटिंग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को यहाँ सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक…