Tuesday, August 12, 2025
Tuesday, August 12, 2025

चंडीगढ़ नगर निगम का हाई प्रोफाइल ड्रामा: भाजपा के मनोज सोनकर फिलहाल मेयर, मीटिंग बुलाने पर ही लगी है रोक

Date:

चंडीगढ़,  (साजन शर्मा): High profile drama of Chandigarh Municipal Corporation: भाजपा के मनोज सोनकर नगर निगम के फिलहाल मेयर हैं या नहीं, इसको लेकर शहर के लोगों में बड़ी अस्पष्ट सी स्थिति है। सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर तलख रुख अपनाया था, जिसके बाद लोगों में यह धारणा बनी कि मनोज सोनकर अब शहर के मेयर नहीं लेकिन दैनिक अर्थप्रकाश ने कानूनविदों से इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थिति स्पष्ट करने को लेकर बातचीत की। भारत के असिस्टेंट सॉलीसिटर जनरल चेतन मित्तल ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल 7 फरवरी को मेयर की ओर से बुलाई गई नगर निगम, चंडीगढ़ की मीटिंग को लेकर रोक लगाई थी जिसके लिखित आदेश भी जारी हुए थे।

 

चंडीगढ़ प्रशासन के पास मेयर चुनाव का जो पूरा रिकार्ड था उसे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पास जमा करने को कहा गया था जो प्रशासन ने करा भी दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव की प्रक्रिया और रिटर्निंग अफसर के तौर तरीकों पर सवाल उठाए थे। जब तक सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोई दूसरा लिखित आदेश पारित नहीं होता तो तब तक मनोज सोनकर मेयर बने रहेंगे। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की अगली पेशी पर जब रिटर्निंग अफसर कोर्ट के समक्ष पेश होंगे तो उस वक्त कोर्ट क्या आदेश देती है यह देखना होगा।

 

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के तौर तरीकों को लेकर अपनाये गये गंभीर व सख्त रवैये को देखते हुए अगली पेशी पर विपक्षी पार्टियों को उम्मीद है कि दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और इसका स्टूडेंट संगठन एनएसयूआई भाजपा के मेयर चुनाव कराने के तरीके और इसमें हुई धांधली को लेकर मुखर हैं। लगातार दोनों पार्टियां नगर निगम दफ्तर के साथ साथ भाजपा कार्यालय व शहर में अन्य जगहों पर मोर्चा खोले हैं। सुप्रीम कोर्ट से रिटर्निंग अफसर के गैर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने को लेकर लगातार दोनों पार्टियों की ओर से धरने प्रदर्शन किये जा रहे हैं। रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह ने आम आदमी पार्टी की आठ वोटों को इनवैलिड कर भाजपा के मनोज सोनकर को बतौर मेयर विजयी घोषित कर दिया। मेयर मनोज सोनकर ने सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव कराये जिसका कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार कर दिया। मेयर चुनाव के बाद अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव पर भी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में केस पहुंच गया है। इसकी हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई होगी। कांग्रेस पार्टी की ओर से इस पर याचिका दायर की गई है। कल शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे मामले पर कोर्ट में सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब में अध्यापकों के रिक्त पदों की भर्ती का विज्ञापन लिया गया वापिस, नोटिफिकेशन जारी

  पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा अध्यापकों के रिक्त...

10 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, हैरान करेगी Report

  चंडीगढ़ : पंजाब में 10 सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार...

पंजाब में बड़ी वारदात, सरेआम मा’र दिया थानेदार

  धनौला : जिले के गांव कालेके में जमीनी विवाद...

हरदीप सिंह मुंडियां ने 504 पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

  चंडीगढ़, 11 अगस्त: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व...