Maruti  कार लवर्स को बड़ा झटका, 1 जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी कंपनी की सभी कारें

[ad_1]

Maruti Suzuki: अगर आप नए साल पर मारुति सुजुकी की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। कंपनी ने 1 जनवरी 2024 से अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी के अनुसार गाड़ियों पर आने वाली लागत के चलते दामों में यह बढ़ोतरी की जा रही है। हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस मॉडल पर कितनी कीमत बढ़ेगी।

कितनी बढ़ सकती है कीमत

यहां आपको बता दें कि इससे पहले मारुति सुजुकी ने बीते 1 अप्रैल को अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि की थी। उस समय कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमतों में 0.8% की बढ़ोतरी की थी। बता दें इससे पहले जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Audi भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है। अब देखने वाली बात यह होगी की कीमतों में इजाफा होने के बाद इन कंपनियों की सेल्स पर क्या असर पड़ेगा? Audi ने जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

News24 Whatsapp Channel

30 नवंबर तक डिस्काउंट

30 नवंबर 2023 तक मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Maruti Alto K10 पर 49000 हजार रुपये का डिस्काउंट है तो Celerio पर 59000 हजार तक की छूट दी जा रही है। s presso पर कंपनी 54000 तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस समेत अन्य छूट शामिल है। कंपनी की अलग-अलग गाड़ियों पर चल रहे डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा। डीलरशिप अपनी तरफ से भी गिफ्ट और डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Maruti Suzuki Swift का नया वर्जन

यह भी जानें

जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2023 में Maruti Suzuki की कुल 145047 यूनिट्स की सेल हुई। जिसमें Maruti Suzuki Swift   की 20598 यूनिट्स, Maruti Suzuki Baleno की 16594, Maruti Suzuki Brezza की 16050 यूनिट्स की सेल हुई है। बता दें Swift कंपनी की हैचबैक कार है, जिसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। कंपनी इसके ईवी वर्जन पर काम कर रही है। जो जल्द ही पेश होगा।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *