भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब यहां स्थित एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। भीषण आग फैक्ट्री के पीछे खुली जगह पर लगी जहां फैक्ट्री का कच्चा माल पड़ा हुआ था। फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे ‘भुर्जी सुपरटेक इंडस्ट्रीज’ में हुई। इसी बीच रीको फायर स्टेशन की तीन गाड़ियां तुरंत पहुंचीं। आग पर काबू पाने की कोशिशें की गईं लेकिन सब नाकाम रहा। प्लास्टिक और गत्ते के मिश्रण के कच्चे माल में आग लगने से आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई। इसके बाद सूचना मिलने पर नगर परिषद फायर स्टेशन की 6 गाड़ियां पहुंचीं। उनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी, लेकिन शुरुआती जांच के मुताबिक यह संभव है कि जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो।
इसके साथ ही फायर स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के अंदर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया फायर सिस्टम भी ठीक नहीं है, जिससे आग बेकाबू हो गई।