पटियाला : पटियाला की एक अदालत में एक निहंग ने महिला जज पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन स्टाफ की मुस्तैदी के कारण महिला जज को बचा लिया गया और मौके पर पुलिस को बुलाकर लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने निहंग को हिरासत में ले लिया।
उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जब जज कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे, तभी निहंग सिंह घुस आया और कृपाण निकालकर उन पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।