हरियाणा ने रचा इतिहास, तमिलनाडु को पीटकर पहली बार कटाया फाइनल का टिकट, हिमांशु -अंशुल रहे जीत के हीरो

Vijay Hazare Trophy 2023, Haryana Cricket Team: विजय हजारे ट्रॉफी 2023 की पहली फाइनलिस्ट हरियाणा के रूप में सामने आई. हरियाणा ने घरेलू क्रिकेट में खेले जाने वाले 50 ओवर के टूर्नामेंट यानी विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल के लिए पहली बार क्वालिफाई किया है. अशोक मेनारिया की कप्तानी वाली हरियाणा ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 63 रनों से हराकर फाइनल में जगह हासिल की. 

हारियाणा की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का मुज़ाहिरा पेश किया. टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में टीम ने कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया. हरियाणा ने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में क्रमश: उत्तराखंड, बिहार, चंडीगढ़, मिजोरम, दिल्ली, कर्नाटक और जम्मू एंड कशमीर को शिकस्त दी. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में हरिणाया ने बंगाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. फिर सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. 

फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर, शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. राजकोट में ही हरियाणा ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराया. हरियाणा और तमिलनाडु के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला गया था. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल 14 दिसंबर, गुरुवार को राजस्थान और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल अपने नाम करने वाली टीम खिताबी मुकाबले के लिए हरियाणा से भिड़ेगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *