सर्वसम्मति से गोपाल नाग मेयर तथा राजकुमार बने डिप्टी मेयर,एडीसी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ 

नगर निगम पालमपुर में महापौर पद के लिये वार्ड 6 से पार्षद गोपाल नाग तथा उपमहापौर पद के लिये वार्ड एक से पार्षद राज कुमार को निर्विरोध चुना गया।

      चुनाव के लिये प्राधिकृत अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरव जस्सल ने महापौर पद के लिये गोपाल नाग और उपमहापौर पद के लिये राज कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

     महापौर तथा उपमहापौर पदों के लिये केवल एक-एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया। महापौर के लिये पूनम बाली तथा अनीश नाग ने गोपाल नाग के नाम की प्रस्तावना की। जबकि शशि डिंपल तथा नीलम मालिक ने उपमहापौर राज कुमार के नाम की प्रस्तावना की।

    नगर निगम सभागार में गोपाल नाग और राज कुमार सर्वसम्मति से मेयर डिप्टी मेयर चुना गया। मेयर एवं डिप्टी मेयर चुनाव में सभी 15 वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।

   निगम चुनाव के लिये पर्यवेक्षक एवं मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने कहा कि मेयर तथा डिप्टी मेयर पद के लिये सर्वसम्मति से चयन के लिये सभी पार्षद बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि उनकी एक अपील से सर्वसम्मति से दोनों पदों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे प्रदेश और देश में एक संदेश गया है और पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल का कद बड़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यपद्धति और सरकार की नीतियों का ही प्रभाव है कि यहां सर्वसम्मति से चुनाव संम्पन हुआ है। उन्होंने मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों को प्रदेश सरकार की ओर से बधाई भी दी।

  मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने नव चयनित मेयर तथा डिप्टी मेयर को बधाई दी तथा सभी पार्षदों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पालमपुर नगर निगम से विजय का जो सिलसिला आरंभ हुआ है यह मंडी, धर्मशाला और सोलन नगर निगम में भी जारी रहेगा और 2024 लोकसभा चुनावों में भी चारों सीटों पर विजय प्राप्त होगी।

www.news24help.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *