संसद की नई बिल्डिंग में मंगलवार को होगा विशेष सत्र, पूर्व पीएम मनमोहन, जगदीप धनखड़ और मेनका गांधी को किया गया आमंत्रित

[ad_1]

Special session on Tuesday in the new building of Parliament: संसद का विशेष सत्र का आज सोमवार को पुराने संसद भवन में आखिरी दिन रहा। इसी के साथ लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया है। अब संसद का विशेष सत्र मंगलवार को नई संसद में भवन में होगा। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सांसद मेनका गांधी और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई वरिष्ठ सांसद सेंट्रल हॉल में एक समारोह के दौरान पांच-पांच मिनट बोलेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, सुबह 9:30 बजे लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्यों के ग्रुप फोटो सेशन के बाद 11 बजे के बीच सेंट्रल हॉल में ‘भारत की संसद की विरासत और 2047 तक भारत को विकसित बनाना’ शीर्षक से एक समारोह आयोजित किया जाएगा।

पुरानी संसद में होगा ग्रुप फोटो सेशन

संसद के विशेष सत्र को लेकर लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक सभी सांसदों को मंगलवार सुबह 9.30 बजे ग्रुप फोटो के लिए बुलाया गया है। इसके लिए पुरानी इमारत के भीतरी प्रांगण में व्यवस्था की गई है। बता दें कि आज के विशेष संसद सत्र लोकसभा और राज्यसभा को कल यानी मंगलवार तक स्थगित कर दिया है। अब संसद का अगला सत्र नई संसद भवन में शुरू होगा।

नई संसद में ये सांसद भी बोलेंगे

गौरतलब हो कि बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी बहुत लंबे समय तक सांसद रही हैं। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और शिबू सोरेन भी सबसे लंबे समय तक राज्यसभा और लोकसभा में सांसद रहे हैं। ऐसे में सम्मान के तौर पर इन्हें नई संसद भवन में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल, विपक्षी नेता मल्किार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी भी बोलेंगे।

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *