बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ कुशल कारीगर भी कर रहे हैं पंजाब से पलायन

पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की विचारधारा पर चलने का दावा करने वाली भगवंत मान सरकार ने प्रदेश के युवाओं को लाचार करके छोड़ दिया है, जिसके कारण पंजाब का युवा विदेशों की ओर पलायन करने को मजबूर है। आज यहां जारी एक बयान में श्री खन्ना ने कहा कि पंजाब के युवाओं को राज्य सरकार की तुलना में आइलट्स  केंद्रों पर अधिक भरोसा है, जहां उन्हें अपने सुरक्षित भविष्य के निर्माण की उम्मीद दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि पिछले साल पंजाब में 6 लाख से ज्यादा बच्चों ने विदेश में बसने के लिए आइलट्स पेपर की फीस भरी थी। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी तो दूर की बात है, आप सरकार युवाओं को 20 से 25 हजार की नौकरियां देने में नाकाम रही है, जिसके कारण पंजाब के नौजवान दुबई, कतर, कुवैत, अरब समेत अन्य अरब देशों में दिहाड़ी मजदूरी कर अपना घर का खर्चा उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पंजाब में कम वेतन के कारण वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, ड्राइवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य कुशल श्रमिक विदेश जाने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *