एशियाई विकास बैंक ने 6.3% से बढ़ाया भारत की जीडीपी अनुमान, अब इस रफ्तार से बढ़ेगा देश

नई दिल्ली। ADB Rise India GDP Forecast: एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है। एडीबी ने सितंबर में 6.3 प्रतिशत विकास दर का अनुमान लगाया था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि उम्मीद से ज्यादा 7.6 प्रतिशत रही, जिसके चलते बैंक को अपने अनुमान में संशोधन करना पड़ा।

ADB ने वित्त वर्ष 2024-25 का लगाया अनुमान 

बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मैन्युफैक्चरिंग, खनन, निर्माण और यूटिलिटी में दोहरे अंक में तेजी रही है। हालांकि पूरे वित्त वर्ष में कृषि की विकास दर थोड़ा धीमी गति से बढ़ने का अनुमान है। हालांकि, इंडस्ट्रियल सेक्टर का प्रदर्शन बहुत अच्छा है, इसलिए विकास दर में ऊपर की ओर संशोधन होगा।

एडीबी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने विकास दर के पूर्वानुमान को 6.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। वित्त वर्ष 2023-24 में उपभोक्ता खर्च और निर्यात में धीमी वृद्धि के बावजूद सरकारी खर्च से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *