केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों (बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर) के अलावा जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर को भी हवाई हमलों के नजरिए से सेंसिटिव माना है। इन जिलों में प्रमुख स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए हैं। ये सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से ऑपरेट होंगे।
मंगलवार से बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ (अजमेर) तीनों एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो गए थे। हालांकि जोधपुर और बीकानेर से कल कोई फ्लाइट नहीं थी। किशनगढ़ एयरपोर्ट से स्टार एयरलाइंस ने आज (बुधवार) हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, हिंडन, नांदेड और बेंगलुरु सहित 6 शहरों के लिए उड़ानें बहाल कर दी हैं। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मंगलवार को हवाई यातायात आंशिक रूप से सुचारू रहा था।
एयरपोर्ट निदेशक (किशनगढ़) बी.एल. मीणा ने बताया – स्टार एयरलाइंस (S5) की नागपुर और लखनऊ से आने-जाने वाली उड़ानें तय समय पर संचालित की गई थीं, जबकि इंडिगो एयरलाइंस (6E) की अहमदाबाद से किशनगढ़ और किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिए दोनों उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। इंडिगो एयरलाइंस ने अहमदाबाद के लिए अपनी सेवा कल से (15 मई) शुरू करने की घोषणा की है।
जोधपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर डॉ. मनोज उनियाल ने बताया- इंडिगो एयरलाइंस की ओर से आज दिल्ली से जोधपुर की फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। एयर इंडिया की ओर से भी दिल्ली और मुंबई से जोधपुर के लिए फ्लाइट संचालित होने की उम्मीद है। मंगलवार को भी जोधपुर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं की अनुमति के बावजूद दोनों ही कंपनियों ने यात्री सुरक्षा का कारण बताते हुए संचालन नहीं किया था।