पहलगाम हमले के बाद लगातार चौथे दिन शनिवार को भी पाकिस्तानी फौज ने LoC पर फायरिंग की। भारतीय सेनाओं ने भी इसका जवाब दिया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक होनी है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में LG मनोज सिन्हा ने विशेष सत्र बुलाया है। इस बीच हुर्रियत नेताओं ने कहा है कि इस हमले की सजा बेकसूर कश्मीरियों को ना दी जाए। 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 10 आतंकवादियों के घरों को ब्लास्ट में उड़ा दिया गया है। NIA इस हमले की जांच कर रही है। भास्कर को सूत्रों ने बताया कि हमले से पहले ड्रोन आतंकियों ने रेकी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था।
एजेंसियों को शक है कि हथियारों की सप्लाई में भी ड्रोन का इस्तेमाल हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद आतंकियों के पुलवामा या अनंतनाग भागने की आशंका है। हमले के बाद इन रास्तों पर हलचल देखी गई थी।