झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज उस समय बड़ी राहत मिली जब कथित भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किये गये हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी। पांच महीने से जेल में बंद हेमंत सोरेन अब कागजी कार्रवाई के बाद रिहा हो जायेंगे। झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाया है।
बता दें कि 13 जून को हुई सुनवाई के दौरान ईडी और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने कथित जमीन घोटाले में 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। हालांकि, ईडी ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका का विरोध किया था और कहा था कि जमानत से जांच प्रभावित हो सकती है। पर कोर्ट ने ईडी की दलील खारिज कर दी और जमानत दे दी। आपको यह भी बता दें कि इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके खिलाफ हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।