बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब ब्लॉगर बन गई हैं। उन्होंने अपने नए करियर की शुरुआत सिटी ब्यूटीफुल यानी चंडीगढ़ से की है। इस दौरान वह चंडीगढ़ के धनास स्थित माता काली मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। खास बात यह रही कि मंदिर तक पहुंचने के लिए उन्होंने कार नहीं, बल्कि बाइक से सफर किया। सुनीता ने कहा, “मैं बहुत फेमस हूं। लोग मुझे इंटरनेट क्वीन कहते हैं। मां से मन्नत मांग कर मेरी शादी गोविंदा से हुई। ऐसे में जो भी मेरे घर को तोड़ने की कोशिश करेगा, उसे मां बख्शेंगी नहीं।”
पिछला समय काफी मुश्किल भरा रहा है
सुनीता ने बताया कि पिछले डेढ़ साल उनके लिए बेहद मुश्किल भरे रहे। “पता नहीं लोगों ने क्या-क्या बातें बना लीं। मेरे तलाक को लेकर अफवाहें उड़ाईं और परिवार के बारे में भी कई तरह की बातें की गईं। जब भी मैं दुखी होती हूं, तो एक ही जगह जाती हूं – अपनी माता रानी के दरबार में। इसलिए मैं आपको भी उस मंदिर लेकर जाती हूं।”