पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब से 27 मौतों के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब बिक रही है। मौतों से सहमे लोगों ने खुद अमृतसर के ही बाबा बकाला साहिब में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने लिफाफे और बोतलों में अवैध शराब लेकर आ रहे लोगों को पकड़ा।
जिससे स्पष्ट है कि यहां भी मजीठा जैसे ही फुटकर तौर पर गैरकानूनी ढंग से शराब बेची जा रही है। पूछने पर उन्होंने कहा कि एक दिव्यांग व्यक्ति यह शराब बेच रहा है। 50 रुपए में वह एक थैली में शराब देता है।
लोगों ने इसके 3 वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। जब ये वीडियो वायरल होकर अमृतसर पुलिस तक पहुंचे, तब जाकर पुलिस की नींद टूटी। जिसके बाद अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
साइकिल पर 2 लोग आ रहे हैं। उन्होंने साइकिल पर थैला टांग रखा है। एक थैला पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथ में पकड़ रखा था। जब लोगों ने उसे खोला तो दोनों में शराब से भरी थैलियां मिलीं। साइकिल चलाने वाले व्यक्ति ने कहा- “ये शराब हम टौंग गांव से लेकर आए हैं। मैं जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला हूं।” यह गांव खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह का है। हालांकि वह ये नहीं बता सका कि शराब किससे लेकर आया।