छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। यात्री बस का टायर फटने से बस 2 दुकानों में जा घुसी। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी।
हादसा फरसगांव थाना इलाके के मांझी आठगांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए हैं वहीं 2 की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, जो रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान टायर फटा और बस बेकाबू हो गई। बस ड्राइवर के साथ ही कंडक्टर सामने बैठा था। बेकाबू बस अचानक एक दुकान में टी की शेड से जा टकराई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। इसमें 6 यात्रियों को चोट आई है, जिसे आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। SDOP ने बताया कि 2 लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।