चंडीगढ़–पंजाब के शाही शहर पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में राज्य का पहला लग्जरी होटल द रनवास पैलेस का शुभारंभ किया गया है। सीएम भगवंत मान ने आज (बुधवार) इसका उद्घाटन किया है। यह होटल अपने आप में कला और संस्कृति का नया उदाहरण है। एक रात की कमरे की बुकिंग 47 हजार से साढ़े पांच लाख तक है। यहां के रेस्टोरेंट में बनने वाले लॉलीज खाने का कोई भी आनंद ले पाएगा। हालांकि होटल की बुकिंग के पहले ऑनलाइन बुकिंग होगी। यहां पर शाही व फिल्मों की शूटिंग आदि की सुविधा भी रहेगी। जल्दी ही कपूरथला और अन्य महलों को भी इसी तर्ज पर चलाया जाएगा।
यह 18वीं सदी का किला है। इसमें पंजाब की समृद्ध विरासत साफ तौर पर दिखाई देगी। इसके मूल स्वरूप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। ‘द रनवास पैलेस’ इस होटल का नाम है, यहां पटियाला महाराजा की रानियां रहा करती थीं।