Saturday, August 16, 2025
Saturday, August 16, 2025

कैबिनेट मंत्री ने चुने हुए सरपंचों, पंचों और मोहतबरों से गांवों में नशे की रोकथाम संबंधी सख्त कदम उठाने की अपील की

Date:

 

श्री मुक्तसर साहिब/चंडीगढ़, 13 दिसंबरःनशे बेचने वालों और नशे बेचने वालों का साथ देने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, यह प्रगटावा कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज मलोट में चुने हुए सरपंचों, पंचों और मोहतबरों से गांवों में नशे की रोकथाम संबंधी सख्त कदम उठाने की अपील करते हुए किया।

उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को नशे से बचाना बहुत जरूरी है, इसलिए सभी का अहम फर्ज है कि नशे की बुराई को खत्म करने के लिए सरकार का साथ दिया जाए।
उन्होंने गांवों के मोहतबरों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा बेचता है, तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को जरूर दी जाए, ताकि इस बुराई को खत्म किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि नशे बेचने वालों का साथ बिल्कुल न दिया जाए और समाज में नशों के खिलाफ जागरूकता फैलायी जाये।
उन्होंने कहा कि सरकार नशे के सेवन करने वालों के इलाज करवाने के लिए वचनबद्ध है और सरकारी अस्पतालों में नशा छुड़वाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और इलाज भी सरकार द्वारा मुफ्त किया जा रहा है।

इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र मलोट के समस्त सरपंचों, पंचों और मोहतबरों ने नशों के खिलाफ मत दिए और सरकार को यकीन दिलाया कि वे अपने गांवों में नशे की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।डॉ. बलजीत कौर ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि नशों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि नौजवान पीढ़ी नशे से बच सके।

इस मौके पर स. जगदीप सिंह बाम, चेयरमैन सहकारी सोसाइटी, स. जसन बराड़, चेयरमैन, स. मनजिंदर सिंह उड़ांग, डॉ. विकास बांसल, इकबाल सिंह डी.एस.पी, जसवंत सिंह राम नगर साओके, गुरप्रीत सिंह सरां, ब्लॉक प्रधान, गुरभगत सिंह, अमरिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह बराड़, जसमेल सिंह पंचायत अधिकारी के अलावा विभिन्न गांवों के सरपंच, पंच और मोहतबर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

शिवपुरी में बड़ा हादसा, गायक हार्दिक दवे समेत 4 की मौत, 7 घायल

  शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी के सुरवाया में भीषण...

उपराष्ट्रपति चुनाव- 17 अगस्त को फाइनल होगा NDA का उम्मीदवार:21 अगस्त को नामांकन

नई दिल्ली----उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA कैंडिडेट के नाम...

किश्तवाड़ आपदा- 65 लोगों के शव बरामद, 34 पहचाने गए:200+ अब भी लापता

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में बादल...